वीडियो में देखा जा सकता है कि दो भाभियां अपने देवर संग शादी में डांस से धमाल मचा रही हैं. इस नजारे को जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया.
शादियों वाले घरों में चारों तरफ खुशियां छाई रहती हैं. घर के सभी लोग अपने-अपने तरीके से तैयारियों में जुटे रहते हैं. इस दौरान सभी फंक्शन को शानदार ढंग से सेलिब्रेट करने की कोशिश की जाती है. देवर-भाई का शादी में अपना ही स्वैग होता है. वो जब डांस के लिए स्टेज पर होते हैं तो सबकी निगाहें उनकी ओर ही थम जाती हैं. अभी सोशल मीडिया पर फिर से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक देवर अपनी दो- दो भाभियों के साथ डांस करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को जिसने भी एक बार देखा वो देखता ही रह गया.
भाभियों संग देवर का डांस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी से जुड़े किसी फंक्शन में पहले हरियाणवी सॉन्ग पर दो महिलाए डांस कर रही होती हैं. कुछ देर बाद उनका देवर भी उन्हें ज्वाइन करता है और फिर शुरू होता ही तीनों में डांस कम्पटीशन. देखते ही देखते देवर डांस में अपनी भाभियों पर खूब भारी पड़ता है. वो एक से एक ऐसे डांस स्टेप्स करता है कि सभी देखते ही रह जाते हैं.
यहां देखें वीडियो: