बॉलीवुड की चकाचौंध में रहकर भी सादगी भरी जिंदगी जीती हैं ये 5 अभिनेत्रियां, जाने कौन कौन शामिल

0
326

दोस्तों आज हम

उन अभिनेत्रियों की बात करने जा रहे हैं जो बेहद साधारण तरीके से रहती है उन्हें न तो ज्यादा बनावट पसंद है और ना ही किसी तरह का दिखावा.तो चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड की उन 5 अभिनेत्रियों के बारे में जो काफी साधारण जिंदगी जीती हैं.

जाह्नवी कपूर

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करेंबॉलीवुडएक्ट्रेस और दिवंगतएक्ट्रेसश्रीदेवीकी बड़ी बेटीजाह्नवी कपूरकी तो जाह्नवी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मधड़कसे की थी.22 साल की जाह्नवी कपूर इस समय कई फिल्मों में काम कर रही हैं.बोनी कपूरजैसे बड़े निर्माता की बेटी होने बावजूद जाह्नवी कपूर अपने पिता के पैसों का बिल्कुल घमंड नहीं करती.अक्सर जाह्नवी कपूर को सिंपल कपड़ों में स्पॉट किया गया है.

विद्या बालन

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की बात करें तो अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बना चुकी विद्या काफी सिंपललाइफजीना पसंद करती हैं.विद्या को अक्सरसाड़ीमें ही देखा गया है.विद्या ने फिल्म डर्टी पिक्चर में अपनी एक्टिंग को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी.विद्या के पास पैसो की बिल्कुल कमी नहीं हैं लेकिन फिर भी वो एक साधारण लाइफ जीती हैं.

सारा अली खान

वहीं अगर बॉलीवुड की चुलबुल एक्ट्रेस सारा अली खान की बात करें तो फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड मेंएंट्रीकर चुकी सारा अली खान ने अपनीमासूमियतऔर चुलबुले अंदाज सेलाखोंलोगों का दीवाना बनाया है.सारा अली खान ने बेहद कम समय में ही लोगों केदिलोंमें खास जगह बना ली है.सारा अली खान नवाबपरिवारसे ताल्लुक रखती हैं लेकिन फिर भी सारा बेहद विनम्र स्वभाव की हैं और सभी से बेहद प्यार से पेश आती है.इतना ही नहीं सारा काफी सिंपल भी रहती हैं.

हेमा मालिनी

बॉलीवुड की ड्रिम गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बात करें तो आज हेमा मालिनी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है.अपने समय में हिटअभिनेत्रियोंमें गिनी जाने वाली हेमा मालिनी को साधारण रहना काफी पसंद है.हेमा मालिनी देओल परिवार का हिस्सा हैं जो कि अपनी सादगी के लिए हमेशा से जाना जाता है.

श्रद्धा कपूर

फिल्म आशिकी 2 से अपना करियर शुरु करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बेहद मिलन सार और हंसमुख स्वभाव की हैं.बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी श्रद्धा कपूर काफी साधारण लाइफ स्टाइल जीती हैं. अपनी मासूमियत से श्रद्धा कपूर ने लाखों दिलों में अपनी खास जगह बनाई है.