‘झुमका बरेली वाला’ गाने पर एक साथ थिरकीं टीचर और स्टुडेंट, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।

0
5450

रोजाना ढेरों विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वाइरल हो रहे हैं, आज के दौर में आय दिन सोशल मीडिया पर हमे ढेरों विडियो देखने को मिलते हैं, कुछ विडियो देखने में इतने मजेदार होते हैं जिन्हें हम भुलाए नहीं भूल पाते हैं, बार बार हमारी आँखे वही विडियो देखना पसंद करती है।

हाल ही में आया एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वाइरल हो रहा है और बहुत ही चर्चे में चल रहा है, इस विडियो में आप देख रहे होंगे की एक स्कूल की टीचर अपने स्टुडेन्ट्स के साथ खाली क्लास रुम में डांस करती हुई नजर आ रही है, यह विडियो देखना लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

 

खाली क्लास रुम में स्कूल की टीचर और स्टुडेन्ट्स ने मिलकर किया सुपर डांस

आज सोशल मीडिया पर साॅर्ट विडियो बनाने का ट्रेन्ड चल रहा है जिसमें रोजाना लोग विडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं, आज आप सभी को एक ऐसा विडियो देखने को मिल रहा है जिसे देख आपका दिल खुशी से झूम उठने वाला है।

इस विडियो में एक स्कूल की टीचर अपने स्टुडेन्ट्स लड़कियों के साथ खाली क्लास रुम में “झुमका बरेली वाला” गाने पर डांस कर रही है, इस विडियो में सभी एक के बाद एक अपना डांस स्टैप कर रही है।

डांस ने जीता लोगों का दिल

फिर सब साथ मिलकर मस्त ठुमके लगा रही है, टीचर और स्टुडेन्ट्स ने मिलकर अपने डांस से लोगों का दिल जित लिया है, सभी को इनका यह डांस विडियो बेहद पसंद आ रहा है।

लोग इनके डांस को देख खुब तारीफ कर रहे है, इनका जबरदस्त डांस देख लोगों की नजर इनके डांस पर ही टिकी रह जा रही है, लोग इस विडियो को बार बार देखना पसंद कर रहे है, टीचर और स्टुडेन्ट्स के इस खुबसुरत डांस ने लोगों का मन मोह लिया है।