बचपन से देखी आर्थिक दिक्कतें ट्यूशन पढ़ाकर चलाया घर, आज हैं 70 करोड़ का मालिक

0
1071

हर इंसान में

हौसला और हिम्मत होती है तो वह कुछ भी कर सकता है! सोनू शर्मा को हम सभी जानते ही है! वह एक बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर भी है! आज सोनू शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं है और वह लग्जरी लाइफ जीते हैं काफी अमीर भी हैं! मगर एक समय ऐसा भी था जब वह बेहद साधारण से व्यक्ति थे! मगर उन्होंने अपनी हिम्मत और जुनून से ही हंगामा शुरू किया है! 1981 में हरियाणा के फरीदाबाद में जन्मे सोनू शर्मा बेहद साधारण से परिवार से आते हैं! उन्हें अकाउंटेंट की पढ़ाई की! उन्होंने लगभग 4 साल तक के बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया! इसी तरीके से वह अपनी जिंदगी का गुजारा करते थे! मगर उनमें लग्न थी और वह बड़ा सपना देखते थे! 2005 में सोनू शर्मा ने एक नेटवर्किंग कंपनी को ज्वाइन किया! यहां पर उन्होंने 16 दिन में ही लगभग ₹26000 की कमाई की! यह उनकी नेटवर्किंग में शुरुआत थी! इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 3 से 4 महीने के बाद उन्होंने चार पांच लाख कमाना शुरू कर दिया!

सोनू शर्मा मोटिवेशनल स्पीकर है

उन्हें देखकर ही पता चलता है कि उनमें बोलने की कला खूब है! इसी कला की बदौलत उन्होंने अपने करियर को नई उड़ान दी! अब दुनिया के सबसे महंगे मोटिवेशनल स्पीकर में से एक है! बड़ी-बड़ी कंपनिया उन्हें अपने प्रोजेक्ट के लिए हायर करते हैं! सोनू शर्मा के पास बड़ी-बड़ी कंपनियों के कॉन्ट्रैक्ट हैं! एक अनुमान के मुताबिक उनकी हर साल लगभग एक करोड के आस पास इनकम होती है! एक साधारण सा लड़का अब करोड़पति बन चुका है! सोनू शर्मा ने पैसे के साथ-साथ नाम भी खूब कमाया है! लोग उन्हें फॉलो करते हैं! हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके मिलियन से ज्यादा फॉलोवर है! यूट्यूब चैनल हो या इंस्टाग्राम या फिर फेसबुक हर जगह लोग इन्हें फॉलो करते हैं! सोनू शर्मा खुद बता चुके हैं कि नेटवर्किंग मार्केटिंग से उनकी जिंदगी एकदम बदल गई और लोगों को भी इसके लिए मोटिवेट करते हैं! अगर आपके पास मोबाइल है तो घर बैठे हर महीने ₹1 लाख तक कमा सकते हैं! इसके लिए गूगल पर सर्च करें oyehoye. in! यहां पर रजिस्ट्रेशन करते ही आपको 20 हजार भी मिल जाएंगे!