परिवार ही किसी व्यक्ति की
सबसे बड़ी ताकत होती है। सुख हो या दुख परिवार हर स्थिति में साथ निभाता है। कहा जाता है कि खून के रिश्ते कभी जाया नहीं जाते हैं इस बात कायम रखते हुए युवक ने पिता का पूरी तरह से खराब हो चुके लिवर की जगह अपना लिवर ट्रांसप्लांट करवा दिया। डॉक्टर यह कह चुके थे कि इनके पास अधिक समय नहीं रह गया है और जल्द से जल्द उनका लिवर ट्रांसप्लांट करना होगा।
बता दें कि इस युवक के पिता को जल्द से जल्द लिवर ट्रांसप्लांट के लिए एक डोनर की जरूरत थी। ऐसे में बेटे ने अपने पिता को अपने लिवर का 65 प्रतिशत हिस्सा डोनेट कर दिया। ऐसा करके इस युवक ने न केवल अपने पिता की जिंदगी बचाई बल्कि सभी का दिल भी जीत लिया है।
पिता ने कहा मैं अभी मरना नहीं चाहता
युवक की यह कहानी इंस्टाग्राम के एक पेज पर साझा की गई है। जब इस बेटे को यह पता लगा कि उसके पिता का लिवर खराब है तो वह दंग रह गया। इनके पिता ने अपने जीवन में कभी भी शराब का सेवन नहीं किया था और न ही कभी धूम्रपान किया था। डॉक्टर का यह कहना था कि यदि इनके पिता को डोनर नहीं मिलता तो वह केवल 6 महीनों के ही मेहमान हैं। इन सभी बातों के बीच में यह बेटा खुद को बहुत ही असहाय महसूस कर रहा था। जब यह अपने पिता से बात करने पहुँचा तब इसके पिता ने कहा कि “वह मरना नहीं चाहते हैं, और अपने बेटे को ग्रेड्यूएट होते देखना चाहते हैं।”