एमएसएस लीक भाभी जी शिल्पा शिंदे का, जिंदगी का ये बड़ा विवाद कभी प्रोड्यूसर से झगड़ा तो कभी..!

0
712

बिग बास 11 की

विजेता एवं पापुलर अदाकारा शिल्पा शिंदे को कौन नहीं जानता है उन्होंने बिग बॉस में हिस्सा लैकर जनता के दिलो पर राज किया था। उन्होंने इससे पहले कई सीरियल में काम किया था लेकिन उन्हें असल पहुंचान या यु कहिए ट्रेनिंग प्वाइंट करियर का सिरियल भाभी जी घर पर हैं। उससे मिला। हालांकि इस सिरियल ने तो उन्हें घर घर पहचान दी जिसके बाद अगुरी भाभी के लड़कपन का हर कोई दिवाना था।

लेकिन फिर उनका शौ के मेकर्स से लड़ाई हो गई गई बताया जाता है कि उन्होंने शो के मैकर्स से यह अपनी फीस बढ़ाने पर को कहा जिसके बाद दोनों के बीच विवा’द हो गया । वि’वाद इस कदर बढ़ गया कि शौ को उन्होंने अलविदा कह दिया। लेकिन ये पहला वि’वाद नहीं था। उनका और विवा’दों से रिश्ता है। काफी पुराना है उन्होंने जब बिग बास में एंट्री ली तो प्रोड्यूसर विकास गुप्ता की हालत बुरी कर दी थी। इस कदर उनकी हालत थी। बस वो रो जाते थे जबरदस्ती उनसे लड़ना जनता को खुब पसंद आया।

शिल्पा शिंदे का ये

अंदाज लोगों कै खुब पसंद आया। हालां कि शो में कन्टेसेटेट रही हीना खान से भी उनकी खुब तुतु मैमै हुई थी। इस शो के दौरान दोनों एक दूसरे को को न पसंद किया करते थे एक दूसरे को यह इस कदर कुछ कह देते थे कि शो सुर्ख़ियों म एक आ जाता है। इन सबके के अलावा शिल्पा शिंदे ने का एक एम एम एस भी लीक हो चुका है। हालां कि उन्होंने ये मानने से इंकार कर दिया था इस एम एम एस में वो खुद है कि,

लेकिन फिर भीखुब विवाद हुआ था। हालांकि अब तक उन्होंने शादी नहीं हो की। हर कोई सोशल मीडिया पर बड़े बड़े स्टार को फोलो करते हैं। उनके किए गए पोस्ट को लाइक करते हैं शेयर करते हैं। आज कल खास तौर युवा वर्ग काफी सोशल मीडिया पर वक्त गुजारता है।

लेकिन क्या यह

आप जानते हैं आप तै बस अपने फेवरेट स्टार को फोलो,लाइक करते हैं लेकिन दरअसल ये स्टार एक एक फोटो डालकर करोड़ो कमाते हैं आज हम आपको उन स्टार्स से रूबरू कराएंगे जो एक एक पोस्ट है करोड़ों कमाते हैं।