यूँ तो आपने
कई बार बॉलीवुड स्टार के बच्चो की तस्वीरो को सोशल मीडिया पर देखा होगा और खूब पसंद भी किया होगा. मगर आज हम आपको जो तस्वीरें दिखाने जा रहे है, वो किसी बॉलीवुड स्टार या उसके बच्चे की नहीं बल्कि एक ऐसे क्रिकेटर की बेटी की है, जिन्होंने इंडिया टीम में काफी बड़ा योगदान दिया है. जी हां तभी तो उनके इतने सारे फैंस है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हम यहाँ किसी और की नहीं बल्कि बंगाल के शेर सौरभ गांगुली की बात कर रहे है. जो आज कल भले ही क्रिकेट की दुनिया से दूर हो, लेकिन क्रिकेट के साथ उनका रिश्ता कभी खत्म नहीं हो सकता. अब इसमें तो कोई शक नहीं कि सौरभ गांगुली किसी पहचान के मोहताज नहीं है.
जी हां उन्हें
लोग केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी पहचानते है. हालांकि आज हम सौरभ गांगुली की नहीं बल्कि उनकी बेटी की बात करने वाले है. जो दिखने में बेहद खूबसूरत है. जी हां अगर हम ये कहे कि उनकी बेटी परी की तरह ही सुंदर है, तो कुछ गलत नहीं होगा. तो चलिए अब आपको उनकी बेटी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जरा विस्तार से बताते है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उनकी बेटी का नाम साना गांगुली है. बता दे कि साना आज कल अपने पहले फोटोशूट को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है. यानि अब जल्द ही उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली है या यूँ कहे कि वायरल हो चुकी है.
गौरतलब है कि
अपने पहले ही फोटोशूट में वो अपने पापा यानि सौरभ गांगुली के साथ नजर आ रही है. जी हां इस फोटोशूट में साना के पिता उनका साथ दे रहे है. यकीनन इससे न केवल साना का हौंसला बढ़ेगा, बल्कि उसे काफी अच्छा भी लगेगा. बता दे कि साना गांगुली बचपन से ही अपने पापा यानि सौरभ गांगुली के हर मैच में नजर आती रही है. जी हां अपने पिता को खेलते हुए देखना उन्हें काफी अच्छा लगता था. हालांकि अब वो उम्र के उस पड़ाव पर है, जहाँ खूबसूरती आना लाजिमी है. यही वजह है कि शूट के दौरान वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. अब वो तो जब आप खुद तस्वीरें देखेंगे तो आपको पता चल ही जाएगा.
इसके इलावा इन
तस्वीरो को देखने के बाद ये कहना भी गलत नहीं होगा, कि अब जल्द ही साना के लिए भी बॉलीवुड के दरवाजे खुल सकते है. जी हां भले ही वो किसी बॉलीवुड स्टार की बेटी न हो, लेकिन स्टार किड तो वो भी है. अब जाहिर सी बात है, कि साना के पिता यानि सौरभ दा का रुतबा किसी बड़े स्टार से तो कम नहीं है. हालांकि अभी इस बारे में न तो साना और न ही सौरभ गांगुली ने कुछ खास प्रतिक्रिया दी है. मगर ऐसा लग रहा है कि अब जल्द ही साना भी सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली है. इसलिए ये हो सकता है कि इन्ही तस्वीरो की वजह से उन्हें बॉलीवुड में रोल मिल जाए.
बरहलाल हम तो
यही उम्मीद करते है कि साना गांगुली भले ही एक्ट्रेस बने या खिलाडी बने, लेकिन वो जिस भी फील्ड में जाए, अपने पिता की तरह ही खूब नाम कमाएं.