शादी के 42 साल बाद सामने आई धर्मेंद्र की पहली पत्नी की तस्वीरें, फोटोज देखकर बॉबी देओल भी हो गए भावुक।

0
2345

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘हीमैन’ के नाम से अपनी पहचान रखने वाले धर्मेंद्र का नाम इतिहास के सक्सेसफुल एक्टर्स में गिना जाता है। 70 के दशक में धर्मेंद्र की वोटिंग दुनिया के 10 मोस्ट हैंडसम मैन में हुई थी। धर्मेंद्र ने साल 1957 में प्रकाश कौर से शादी की थी, लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया।

चूंकि उनकी वाइफ प्रकाश एक्टर से तलाक नहीं लेना चाहती थीं, जिसकी वजह से साल 1980 में धरम और हेमा ने दूसरी शादी के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था। धर्मेंद्र की पहली शादी से उनके चार बच्चे सनी, बॉबी, अजीता व विजेता देओल हैं। वहीं, हेमा से दो बेटियां ईशा देआल और अहाना देओल हैं।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटोज

जैसा की हम सभी जानते है की धर्मेंद्र, हेमा मालिनी के साथ तो फोटोज शेयर करते रहते हैं लेकिन पहली पत्नी के साथ नहीं… हालांकि, सनी और बॉबी कभी-कभी मां के साथ फोटो शेयर कर देते हैं।

अब बॉबी ने मां के साथ अपनी एक अनदेखी फोटोज शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में मां-बेटे की क्यूट बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है।

 

एक फोटो में मां ने बॉबी को गले लगाया हुआ है तो वहीं दूसरी फोटो में प्रकाश बड़े प्यार से बॉबी को देख रही हैं। बॉबी ने जो फोटो शेयर की है उसमे उन्होंने व्हाइट कुर्ता पजामा पहना है और रेड कलर की पगड़ी पहनी है।

वहीं, उनकी मां ने ग्रे कलर का सूट पहना है। फोटो शेयर कर बॉबी ने बस लिखा, ”लव यू मां।” इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया है। बॉबी की इस फोटो पर फैंस से लेकर सेलेब्स भी सब खूब प्यार बरसा रहे हैं। वहीं इसी बहाने बॉबी की मां की झलक भी फैंस को देखने को मिली।

बॉबी का वर्कफ़्रंट

बॉबी देओल के वर्कफ़्रंट की बात करे तो अभी उनके पास 3 बड़े प्रोजेक्ट्स है, जिसमे ‘पेन्टहाउस’, ‘अपने 2’ और ‘एनिमल’ शामिल है। बता दे की फैंस को फिल्म ‘अपने 2’ का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि फिल्म फिल्म का पहला भाग काफी सुपरहिट रहा था और दर्शकों को धर्मेंद्र, सनी और बॉबी की केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी।

 

फिल्म ‘अपने 2’ की खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए देओल परिवार की तीसरी जनरेशन के एक्टर भी इसमे शामिल होंगे। दरअसल, फिल्म में सनी देओल के बेटे करण भी होंगे और फैंस देखना चाहती है कि इस बार देओल परिवार क्या कमाल करता है?