नाना पाटेकर 80-90
के दशक के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं. नाना लुक में शायद अन्य एक्टर्स जितने सुंदर न हो लेकर जब बात एक्टिंग और दमदार आवाज़ की होती हैं तो उन्हें कोई भी टक्कर नहीं दे पाता हैं.
नाना पाटेकर ने
साल 1978 में ‘गमन’ फिल्म से डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने लगभग 3 दशकों तक अपनी जबरदस्त एक्टिंग और बुलंद आवाज के डायलॉग्स से सभी का दिल जीता. एक्टर अब 71 साल के हो चुके हैं और फिल्मो में बेहद कम नजर आते हैं. आखिरी बार ये दिग्गज 2020 में फिल्म ‘तड़का’ में नजर आये थे.