सिविल सर्विस परीक्षा
UPSC एग्जाम हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है और इस परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट सालों साल तैयारी करते है और तब जाकर कही इन्हें सफलता मिलती है और वही UPSC एग्जाम के अंतिम चरण में होने वाला इंटरव्यू काफी ज्यादा कठिन चरण होता है और इस इंटरव्यू में उम्मीद्वार की प्रजेंस ऑफ़ माइंड, तर्क शक्ति और पर्सनैलिटी को परखा जाता है और कैंडिडेट से काफी अटपटे और ट्रिकी सवाल पूछे जाते है और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही सवाल लेकर आए हैं, जो की काफी महत्वपूर्ण है तो आइये डालते है इसपर एक नजर
सवाल : 10 रुपए में ऐसी क्या चीज खरीदोगे जिससे पूरा कमरा भर जाता है ?
जवाब: 10 रुपए में अगरबत्ती खरीद कर उसके धुंए से कमरा क्या, पूरा घर भर सकते हैं।
सवाल : सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध किसने किया ?
जवाब : सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध राजा राम मोहन रॉय ने किया था
सवाल : यदि 5 सेकंड के लिए धरती से ऑक्सीजन गायब हो जाये तो क्या होगा ?
जवाब: हमारे पैरों तले से जमीन खिंसक कर 10-15 किलोमीटर नीचे चली जाएगी। धातुओं के सिरे बिना वेल्डिंग के अपने आप जुड़ जाएंगे। धरती बहुत ज्यादा ठंडी हो जाएगी। हर जीवित कोशिका फूलकर फट जाएगी। जिससे जीव-जंतु मर जाएंगे।
सवाल : चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए ?
जवाब: चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन खराब हो जाता है। दूसरा दांत में पायरिया रोग की संभावना हो जाती है और इसके अलावा इससे पेट खराब हो सकता है।
सवाल : औसत बादल का वजन कितना होता है?
जवाब : 1.1 मिलियन पाउंड (100) हाथियों के बराबर
सवाल : ऐसी कोन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है ?
जवाब : लोंग को औरत नाक में पहनती है और लोंग खाने के लिए भी उपयोग की जाती है।
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?
जवाब : मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है।
सवाल- कौन-से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?जवाब- नार्वे। नॉर्वे को इंट्री ऑफ मिडनाइट सन कहा जाता है।
सवाल: भारत में ऐसा कौन सा भोजन है, जो चारकोल के ऊपर सेंक कर पकाया जाता है?जवाब: तंदूरी को चारकोल के ऊपर सेंक कर पकाया जाता है
सवाल : वह क्या है जो मर्द में दो और औरत में तीन होते है?
जवाब : शब्द मर्द में दो होते है और औरत में तीन होते है।