बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेन्द्र 85 साल के हो गए हैं। 8 दिसंबर, 1935 को नसराली, लुधियाना (पंजाब) में जन्मे धर्मेंद्र की छवि भले ही माचो-मैन की रही हो लेकिन रियल लाइफ में वो बेहद इमोशनल हैं। जन्मदिन के मौके पर उनसे संपर्क करना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि वे अपना फोन बंद कर लेते हैं।
दरअसल, धरम पाजी अपना जन्मदिन कभी नहीं मनाना चाहते। इसलिए नहीं कि वे बूढ़े हो गए हैं, बल्कि इसलिए कि धर्मेंद्र को अपनी मां की बहुत याद आती है। 6 साल पहले अपने जन्मदिन से ठीक पहले एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने कहा था- “जब मुझे जन्म देने वाली ही इस दुनिया में नहीं है तो फिर किस बात का जन्मदिन मनाऊं।
हाल में तस्वीरें वायरल हुई धर्मेंन्द्र के 87वां जन्मदिन की तैयारियां की
हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिनमें देखा जा सकता है कि वे सभी लोग साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें तस्वीरें धरम जी के 85 वें जन्मदिन की थी जब उनके पूरे परिवार ने साथ में उनका जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया था और सभी ने काफी एंजॉय किया जो हम तस्वीरों में साफ देख सकते हैं।
पूरे परिवार को एक साथ देख धर्मेंद्र जी के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। इसके अलावा हाल ही में खबरें आने लगी है कि उनके आने वाले जन्मदिन की तैयारियां शुरू कर दी गई आगे बताते हैं कि कैसे उनका जन्मदिन मनाया जाएगा।
पिछले दिनों धर्मेंद्र जी के फैन द्वारा एक तस्वीर वायरल की गई थी जो उनके पिछले जन्म दिन की थी जब हेमा मालिनी ने पुराने समय की और वर्तमान समय की तस्वीर अपनी सोशल मीडिया पर डाली थी। जिसमें दोनों काफी काफी खुश नजर आ रहे थे और दर्शकों को भी उनके प्यार को देख काफी अच्छा लगा।
करियर के शुरुआती दौर में धर्मेंन्द्र ने किया था काफी स्ट्रगल
साथ ही अब खबरें आ रही हैं कि धर्मेंद्र जी के जन्मदिन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। बता दे धर्मेंद्र जी इस साल 8 दिसंबर 2022 को अपना 87वा जन्मदिन मनाएंगे। जिसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.
धर्मेंद्र के मुताबिक, जब वो एक्टर नहीं बने थे तो कॉलेज टाइम में जालंधर के संत सिनेमा में फिल्में देखने जाया करते थे। यहीं फिल्में देख-देख कर हीरो बनने का कीड़ा जागा। संत सिनेमा 11 साल पहले तब बंद हो गया, जब सुसाइड के एक मामले में यहां झगड़ा हुआ।
अब तो इसकी बिल्डिंग भी खस्ताहाल हो चुकी है। बॉलीवुड में यह धर्मेंद्र का 62वां साल है। उन्होंने 1958 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से डेब्यू किया था। अपने 6 दशक लंबे करियर में धर्मेन्द्र ने करीब 270 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
फिल्मों के प्रति अपने लगाव को जाहिर करते हुए धर्मेंद्र कहते हैं- मुझे हमेशा महसूस होता है, जैसे मैं एक न्यूकमर हूं, जो एक संदेश मिलने के बाद बॉम्बे आया और एक्टर बन गया। मैं कैमरे को फेस करने के लिए हमेशा उत्साहित रहता हूं। हालांकि, अच्छी स्क्रिप्ट देखकर ही मैं काम करता हूं।
यह था धर्मेंन्द्र का सपना
यह मेरी जिंदगी का सपना था कि मैं एक्टर बनूंगा और लंबे समय तक काम करूंगा। एक्टर बनने के सपने के बारे में धर्मेंद्र कहते हैं- मैं एक स्कूल टीचर का बेटा था, जिसकी यह इच्छा थी कि वह एक्टर बने। मैं सिर्फ एक फिएट कार, एक फ्लैट और खुद को फिल्मों के पोस्टर में देखना चाहता था और आज नाइजीरिया और ट्यूनीशिया से भी फैंस मुझे बुलाते हैं।
ये वाकई ताज्जुब की बात है कि बॉलीवुड में धर्मेंद्र के छः दशक पूरे हो चुके हैं, लेकिन आज भी काम को लेकर उनमें वही उत्साह, वही जुनून है। आज भी उनका शरीर किसी रॉकस्टार से कम नहीं है। खुद को फिट रखने के लिए धर्मेन्द्र रोज एक्सरसाइज, योगा और प्राणायाम करते हैं, साथ ही डाइट पर भी पूरा ध्यान देते हैं।
धर्मेन्द्र का ज्यादातर वक्त अब फिल्मों से दूर लोनावाला स्थित उनके फॉर्महाउस में ही बीतता है। धर्मेन्द्र के फॉर्म हाउस में रॉक गार्डन और फलों के पेड़ हैं। फार्म हाउस पर कई भैसें भी हैं। कई बार उन्होंने ऐसी फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें वे गाय का दूध निकालते तो कभी अपने पालतू डॉग के साथ खेलते नजर आ चुके हैं।
इतना ही नहीं, उनके फार्महाउस के आसपास पहाड़ और झरने हैं। साथ ही उनकी अपनी 1000 फीट गहरी झील भी है। एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने कहा था, “मैं जाट हूं और जाट जमीन और अपने खेतों से प्यार करता है। मेरा ज्यादातर समय लोनावाला स्थित अपने फार्म हाउस पर ही बीतता है। हमारा फोकस ऑर्गेनिक खेती पर है, हम चावल और सब्जियां उगाते हैं।”