दादी और नाती का नागिन डांस सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल, आपने देखा क्या?

0
11054

वैसे हम लोग

ज्यादातर चीजें घर से ही सीखते हैं, ऐसा कहा जाता है कि बच्चों का प्रथम पाठशाला उसका घर है, अच्छी तथा बुरी दोनों हरकतें हम घर से ही सीखते हैं,

फिर अगर नाच गाने की बात हो तो वहां हम कैसे पीछे हटे ऐसा ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का अपनी दादी के साथ नागिन डांस इतने मस्त तरीके से कर रहा है कि लोग दांतो तले उंगली दबा रहे है l

उम्र का कोई मायने नहीं रखता 70 साल की उम्र में दादी ने अपने नाती के संग किया जबरदस्त नागिन डांस

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि गांव का माहौल है, कोई छोटा मोटा फंक्शन, है, जिसमें गांव के काफी लोग एकत्रित है

तभी बीच में नागिन का गाना बजाना शुरू हो जाता है, भीड़ में मौजूद एक 20 साल का लड़का तथा उसकी दादी इस नागिन डांस पर नाचना शुरू करते हैं,

जिसमें नाती सपेरे का रोल कर रहा है तथा दादी नागिन का, गजब का दोनों के बीच का ट्यूनिंग है, वहीं जहां इस उम्र में लोगों को घटिया तथा जोड़ का दर्द होने लगता है

वही दादी डांस को हाई लेवल के एनर्जी पर डांस करती नजर आ रही है, जो भी व्यक्ति इस वीडियो को देख रहा है उसकी आंखें आश्चर्य से फटी की फटी रह जा रही हैं ल

इस वीडियो को हम सोशल मीडिया यूट्यूब के Anshul yadav shikhabad नाम के अकाउंट पर देख सकते हैंl

इस वीडियो को अभी तक 2.5 करोड़ लोगों ने देखा वही 57000 लोगों ने पसंद किया इसी के संग काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की एक यूजर ने लिखा

” गजब का डांस था” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ” सुपर लव यू दादी ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस दादी के लिए प्यार बरसाए l

देखे वीडियो