युद्ध में पाकिस्तान को मात देने वाले कर्नल धर्मवीर का हुआ निधन ,फिल्म बॉर्डर में अक्षय खन्ना ने निभाया था इनका किरदार

0
2272

1971 के युद्ध

में कर्नल धर्मवीर युवा अफसर थे. उन्हें पाकिस्तान के साथ लोंगेवाला युद्ध के दौरान उनकी सतर्कता के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. 4 दिसंबर को
बॉर्डर पेट्रोलिंग के वक्त उन्हें भारत आते हुए पाकिस्तान के टैंकों की आवाज सुनाई दी. उस वक्त वे कैप्टन थे. इसकी जानकारी उन्होंने सीनियर अफसरों को दी और अतिरिक्त सेना की तैनाती की मांग की.

1971 में पाकिस्तान

के साथ लोंगेवाला युद्ध के हीरो रहे कर्नल धर्मवीर का सोमवार को गुरुग्राम में निधन हो गया. वे 1992 से 1994 तक 23 पंजाब में कमांडेड रहे. इतना ही नहीं 1977 में आई बॉर्डर फिल्म में अक्षय खन्ना ने कर्नल धर्मवीर की भूमिका निभाई थी

अहम जानकारी मिलने

के बाद भारतीय सेना और एयरफोर्स ने जरूरी कदम उठाए. हालांकि, अफसरों ने उनसे कहा कि वे और उनकी टुकड़ी जितना हो सके, पाकिस्तानी सेना को बॉर्डर पर उलझाए रखे, क्योंकि उस रात अतिरिक्त सेना नहीं आ सकती. इसके बाद उन्होंने बॉर्डर पर रहकर पाकिस्तान की सेना को जवाब देने का फैसला किया.

एक इंटरव्यू में

उन्होंने कहा था कि बॉर्डर पोस्ट पर उस वक्त सिर्फ 20-22 जवान थे और उन्होंने पूरी रात पाकिस्तान की सेना को बॉर्डर पर उलझाए रखा. सुबह के वक्त भारतीय एयरफोर्स उनकी मदद के लिए पहुंची.

अगले दिन दोपहर

में हमला पूरी तरह से रुका. इस दौरान पाकिस्तान के 12 टैंक हवाई हमले में, 12 टैंक एंटी टैंक मिसाइल के हमले में तबाह हो गए थे. इसके अलावा भारत ने कुछ टैंकों पर कब्जा कर लिया था. इस दौरान पाकिस्तान के कुल 100 वाहनों को नुकसान पहुंचा था. इसके बाद जब भारतीय टैंक डिवीजन की रेजिमेंट आगे आई तो पाकिस्तान की सेना को मजबूरन पीछे हटना पड़ा.