लडका कर रहा था ‘कच्चा बादाम’ गाने पर डांस, अचानक हुई पिताजी की एंट्री, इसके बाद जो हुआ वो जानकर हंसी छूट जाएगी।

0
9103

लडके को कच्चा बादाम गाने पर डांस करना पड़ गया भारी, हो गए भयंकर बेइज्जती :- वैसे तो आजकल की बच्चों को पढ़ाई के सिवा जो भी काम कहो वह बहुत ही अच्छे ढंग से कर लेते हैं, पर जैसे ही पढ़ाई की बात आती है उन्हें 10 तरह के बहाने याद आने लगती हैं

जिसकी वजह से अक्सर मां-बाप उसके उज्जवल भविष्य के बारे में कल्पना करके परेशान होते रहते हैं, कहीं बार वो उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं‌ , परंतु जब बात आगे नहीं संभलती नजर आती तो वह कुछ ऐसा कर बैठते हैं जो कि उन्हें नहीं करना चाहिए ।

बेटा कर रहा था डांस आ गए पापा हो गया बुरा हाल

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा बड़ी मस्ती से कच्चा बादाम गाना लगाकर बेड के ऊपर खड़े होकर नाच रहा है, परंतु उसे जरा सा भी इस बात का एहसास नहीं है कि उसके इस मस्ती के मूड के दौरान उसके रूम का दरवाजा ओपन रह गया है।

 

जब वह नाच रहा होता है तभी उसके पिताजी आ जाते हैं और एक डंडे से उसकी पिटाई करना शुरू कर देते हैं और कहते हैं यह सब काम करने के लिए तुम्हारे पास समय है ,पढ़ाई लिखाई के लिए नहीं ,पढ़ लिखकर तुम बड़े आदमी बनोगे यह सब से नहीं ।

बच्चे के मस्ती के बीच उसकी पिताजी से पिटाई तो होती है पर देखने वालों को यह वीडियो देखकर काफी हंसी आ रही है।

भारी पड़ा कच्चा बादाम डांस वीडियो वायरल

वायरल वीडियो को हम सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर chota-villanandvillan-333 नाम के अकाउंट पर देख सकते हैं। इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा तथा 5 लाख के ऊपर लोगों ने पसंद किया वह काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की,