सोशल मीडिया पर जब
कोई गाने का ट्रेड आता है तो आम आदमी से लेकर सिलेब्रिटीज उस गाने का वीडियो तथा रिल्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं। जिसके माध्यम से आम आदमी को जहां प्रसिद्धि मिलती है वही सिलेब्रिटीज की फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ती है तथा वह अपने फैंस के सीधे संपर्क में भी आते हैं। अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भाभी जी ने काफी जबरदस्त अपना परफॉर्मेंस दिखाया है।
भाभी जी ने मचाया ग़दर
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक भाभी जी जिन्होंने परंपरागत परिधान यानी की साड़ी पहनकर हरियाणवी गाना ” मेरी जिगर का छैला तू मेरी जान से / ओ मेरे गुड़ की डली ” पर जबरदस्त कमर लचकाया है। उनके नाच में उसके अंग अंग थिरके है।जिसे देखकर काफी हैरानी भी लगी तथा अच्छा भी लगा।
आइये देखते है वायरल वीडियो
इस जबरदस्त डांस
को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल के अकाउंट Ritu Mishra पर जाना होगा।इस वीडियो को अभी तक 4500000 लोगों ने देखा वही 37000 लोगों ने पसंद भी किया,। इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा” शानदार जबरदस्त डांस नंबर वन अगर ऐसी प्रैक्टिस की जाए तो कमर का दर्द बिल्कुल चला जाएगा ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” वाह एकदम सही मूव्स, बहुत सुंदर परफारमेंस” इसी के साथ काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में भाभी जी के डांस की जबरदस्त लड़ाई करते हुए, ताली वाला तथा दिल वाला इमोजी सेड किया ।