सोशल मीडिया पर
जानवरों से संबंधित कई वीडियो वायरल होते रहते हैं।जिसमें से कुछ तो काफी हैरान कर देने वाले होते हैं तो कुछ हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाले।
वहीं अगर कोई जानवर किसी मुसीबत में फस जाए तो जरूरी नहीं कि इंसान ही आकर उनकी सहायता करें तो वह अपने जीवन को सुरक्षित कर सकता है बचाने की प्रवृत्ति जितनी व्यक्ति में होती है उतनी जानवरों में भी होती है।
अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही जानवरों से संबंधित एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भैरव बाबा बना बन्दर और जानवर की जान बचाई।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक बंदर सोक्किया कुत्ते पर बैठकर सवारी करने के लिए निकला है। जब वह आगे जाता है तो उसे एक गड्ढा दिखाई पड़ता है।
गड्ढे के अंदर झांकने पर नजर आता है कि एक बत्तख का बच्चा उसमें गिर गया है और अपनी जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगा रहा है।
तब वह बंदर उतरता है और अपनी समझदारी से उस बतख के बच्चे को बाहर निकाल कर उसकी जान को बचाता है।इस तरह से जरूरी नहीं है की जान बचाने के लिए इंसान की जरूरत हो।
एक जानवर दूसरे जानवर की भी जान बचा सकता है इस वीडियो को देखने के बाद काफी लोग एक बंदर की काफी बड़ाई कर रहे हैं।
इस बेहतरीन वीडियो को देखने के लिए हमें SokYa PRO सोशल मीडिया यूट्यूब अकाउंट में लॉग इन करना होगा। इस वीडियो को अब तक 11,000 लोग देख चुके हैं.
वही 116 लोगों ने इसे लाइक भी किया. इसके साथ ही कई लोगों ने उत्तर पेटी में जाकर उस बंदर की समझ की खूब तारीफ की, ताली बजाने वाला इमोजी बनाया और सेट किया.