आरती भोरिया के नागिन डांस ने लूटा कुंवारों का दिल, वीडियो खूब हो रहा वायरल

0
353

हरियाणवी डांसर आरती बोरिया

के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं. आरती अपनी बोल्ड अदाओं और हाई एनर्जी के लिए जानी जाती हैं और बीन की धुन पर उनकी इस परफॉर्मेंस में भी वह कुछ ऐसा ही अंदाज दिखाती नजर आ रही हैं. आरती बोरिया स्टेज पर बोल्ड इशारों से फैंस का दिल जीत रही हैं.

सपना की राह पर आरती

हरियाणवी डांसर आरती बोरिया का ये नागिन डांस सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और अभी तक बेहिसाब लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. आरती बोरिया हालांकि अभी अपने करियर में सपना चौधरी जैसी लोकप्रियता हांसिल नहीं कर सकी हैं लेकिन उनके करियर की रफ्तार और फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही हैं.

गांव-कस्बों में होती है परफॉर्मेंस

सपना चौधरी भी कभी आरती की तरह ही गांव-कस्बों में होने वाली परफॉर्मेंसेज में स्टेज पर नाचा करती थीं. हालांकि उनकी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी और उनके फॉलोअर्स की तादात सैकड़ों से लाखों और लाखों से करोड़ों में हो गई.

चमक गया था सपना का करियर

सपना चौधरी के फैंस का प्यार ही था कि उन्हें रियलिटी टीवी शो बिग बॉस से न्यौता मिला. एक्ट्रेस इस शो का हिस्सा बनीं और काफी वक्त तक शो में टिकी रहीं. सपना चौधरी ने इस शो में कई कंटेस्टेंट्स के छक्के छुड़ा दिए थे.